Do you want to be an IFOS officer? (hindi)

Share karo

IFOS(INDIAN FOREST SERVICE) एक वन संगरक्षण अधिकारी होता है क्योंकि जंगल जीवन का आधार माना जाता है।

IFOS ऑफिसर बनने के लिए क्या करना होगा आईए जानते है-

क्वालफकैशन क्या होनी चाहिए-

IFOS की परीक्षा UPSC कन्डक्ट करती है। एक IFOS बनने के लिए candidate को साइंस या इंजीनियरिंग से ग्रैजूइट होना जरूरी है।

ग्रैजवैशन में कौन सा एक विषय होना जरूरी है।

  • ANIMAL HUSBANDRY
  • VATINARY SCIENCE
  • ZOOLOGY
  • BOTANY
  • GEOLOGY
  • PHYSICS
  • CHEMISTRY
  • MATHAMATICS
  • STATISTICS
  • AGRICULTRE
  • FORESTRY
  • ENGINEERING

AGE (उम्र) की सीमा क्या होनी चाहिए-

General के लिए 21-32 (साल)

OBC के लिए 21-35 (साल)

SC/ST के लिए 21-37 (साल)

Defense personnel के लिए 3 साल की छूट

Ex- Serviceman के लिए 5 साल तक ( 5 साल का न्यूनतम कार्यकाल होना आवश्यक है)

PwBD ( person with benchmark disabilities) के लिए 10 साल क छूट

शारीरिक गठन कैसा होना चाहिए-

शारीरिक लंबाई

  • आदमी – 163 cm
  • महिला- 150 cm

छाती की चोड़ाई

  • आदमी- 84 cm
  • महिला- 79

नजर

6/6 या 6/9 का विज़न बिना चसमे के होना चाहिए।

वॉकिंग टेस्ट –

आदमी – पुरुष 4 घंटे में 25 km चलना होगा

महिला – 4 घंटे में 14 km चलना होगा

अटेम्प्ट कितनी बार मिलता है

General – 6 attempts

OBC- 9 attempts

SC/ST- कोई लिमिट नहीं है।

Exam पैटर्न और syllabus कैसा होता है-

IFOS की परीक्षा UPSC द्वारा संघटित की जाती है। इग्ज़ैम पैटर्न तीन भागों में बाँटा गया है-

  • Preliminary
  • Mains
  • Interview

प्रीलिमनेरी इग्ज़ैम ( preliminary exam)-

  • Paper 1 (General Studies 1)- 200 marks/ 2 घंटे
  • Paper 2 (General Studies 2 / CSAT)- 200 marks/ 2 घंटे

Mains Exam ( मैंस )

  • General English ( marks – 300)
  • General Knowledge ( marks – 300)
  • Paper 3,4,5,6 ( optional paper) marks – 200

मैंस क सारे पेपर 3 घंटे का होता है।

Optional paper में कौन कौन से सब्जेक्ट चुन सकते है आईए जानते है-

  • Agriculture
  • Agriculture Engineering
  • Animal Husbandry & Veterinary Science
  • Botany
  • Chemistry
  • Chemical Engineering
  • Civil Engineering
  • Forestry
  • Geology
  • Mathematics
  • Mechanical Engineering
  • Physics
  • Statistics
  • Zoology

मैंस तथा प्रेलइंस इग्ज़ैम में क्लीर होने के बाद इंटरव्यू में बुलाया जाता है।

इंटरव्यू 400 मार्क्स का होता है। जिसे क्लीर करना बहुत ही जरूरी होता है।

एक इंटरव्यू में एक candidate के पहनावे और बोलने के अंदाज को भी परखा जाता है।

उधारण के तौर पर 2021 के IFOS इंटरव्यू में हर्षित नाम के एक candidate के इंटरव्यू की चर्चा करते है।

हर्षित इंटरव्यू में प्रवेश करता है। वह वहाँ बैठे सारे judges को ग्रीट करता है। हर्षित को बैठने को कहा जाता है।

हर्षित ने चेहरे पर मास्क लगाई होती है। उनमें से एक जज पूछती है की क्या हर्षित ने COVID वैक्सीन ली है क्या?

वह कहता है की उसने वैक्सीन ली है तो उसे मार्क उतारने को कहा जाता है।

फिर हर्षित को अपना परिचय देने को कहते है।

हर्षित कहता है की वह रायपुर छत्तीसगड़ से आता है। उसने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और ऑप्शनल में Geology एण्ड Forestry ली है।

इसके अलावा वह अपने सारे हॉबबीस की कहरच करता है जैसे बाहर काम करना, फिल्में देखना, आर्थिक विषयों की जानकारी।

वह कहता है की उसे Reality शोज, anchoring करना पसंद है।

पहला प्रश्न पूछा जाता है की हर्षित जहाँ रहते है वहाँ में कितने नैशनल पार्क है।

किसी एक नैशनल पार्क में खास क्या लगा?

Geology के बारे में विस्तार से पूछा गया।

पूरा इंटरव्यू देखने के लिए यह क्लिक करे – https://youtu.be/0KUmms7CheM?si=SF8CQRSKhB41uSvl

अब आपको यह तो पता चल गया होगा की इग्ज़ैम और इंटरव्यू कैसा होता है।

रैंक और बेसिक सैलरी

जूनियर टाइम स्केल-

Assistant conservator of Forests/ Assistance Dy. conservator of forests ( State Government)– 56100/-

Assistant Inspector General of Forests ( Central Government) – 56100/-

सीनियर टाइम स्केल-

Dy. Conservator of Forests ( Sate Government) – 67000/-

Assistant Inspector General of Forests ( Central Government)- 67000/-

जूनियर ऐड्मिनिस्ट्रेटिव स्केल

Deputy Conservator of Forests ( DCF),

Divisional Forest Officer ( DFO)

बेसिक सैलरी – 78,800 – 2,09,200

सिलेक्शन grade

Conservator of Forests (CF)

बेसिक सैलरी- 1,18,00- 2,14,100

सुपर टाइम स्केल –

Conservator of Forests (CF)

बेसिक सैलरी- 1,31,100 – 2, 16,600

सीनियर ऐड्मिनिस्ट्रेटिव ग्रैड

Chief conservator of Forests (CCF)-

बेसिक सैलरी- 1,44,200- 2,18,200

हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स

Principal Chief Conservator Of Forests, Director General Of Forests

बेसिक सैलरी- 2,25,000

IFOS ऑफिसर का क्या कार्य होता है ?

भारत में कुल 106 national पार्क्स है। और यहाँ 400 से अधिक जानवर, 1200 से अधिक पंछी, 500 से अधिक रेंगने वाली प्रजातियां और 18000 से अधिक फूल- मूल पाई जाती है।

हर साल जंगलों में शिकारी ब्लैक मार्केट में इन जानवरों को मारकर उन्हे बेंच देते है। और कई ऐसे जड़ीबूटियाँ है जिनके अवषधि गुण कई बीमारियों को ठीक कार सकती है। जिसे भी शिकारी पैसों के लिय बेच देते है।

ये जानवर, पेड़ और जड़ीबूटियों को संग्रक्षित करने का कार्य सरकार IFOS को देती है।

इसके अलावा जंगल के नियम और कानून के अंतर्गत खुद को ढालना पड़ता है।

हर जानवरों की संख्या और उनके बृद्धि की जिम्मेदारी भी एक वन अधिकारी की होती है।

निष्कर्ष- IFOS की नौकरी काफी संघर्षपूर्ण होती है। जहा एक ऑफिसर को जंगल के बीच जानवरों, पेड़ों और प्रकृति की रक्षा का भार होता है।

अगर आप जानवरों और प्रकृति से प्रेम करते है तो आप IFOS के लिए यूपीएससी के परीक्षा में बैठ सकते है।

Leave a Comment