इस ब्लॉग में हम जानेंगे की IAS कैसे बन सकते है और इसके लिए कैसी प्रेपरैशन चाहिए।

IAS (INDIAN ADMINISTRATIVE SERVICE) का इग्ज़ैम UPSC( UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION) आचरण करता है।
इसे CIVIL SERVICE की परीक्षा भी कहा जाता है।
यूपीएससी के परीक्षा में मेरिट लिस्ट में जितने अंक मिलते है, उसके आधार पर ही किसी भी पद में कैनडिट का चयन होता है।
IAS बनने के लिए यह हम कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे-
मिनिमम क्वालफ़िकैशन क्या होनी चाहिए-
यहाँ सबसे अच्छी बात यह है की UPSC के परीक्षा में बैठने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रैजूइट होना जरूरी है।
अगर आप ग्रैजूइट है या फाइनल एयर के छात्र है तब भी आप यूपीएससी के परीक्षा में बैठ सकते है।
एक बात जानना जरूरी है की IAS और IPS बनने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
इसके अलावा अन्य सर्विसेज़ जैसे IRS, IFS आदि के लिए कैनडिट माइग्रन्ट यानि नेपाल, भूटान के माइग्रन्ट भी हो सकते है।
AGE (उम्र) की सीमा क्या होनी चाहिए-
General के लिए 21-32 (साल)
OBC के लिए 21-35 (साल)
SC/ST के लिए 21-37 (साल)
अगर आप जम्मू और कश्मीर से है तो General के लिए 21-37 (साल)
Physically Disabled candidate के लिए 10 साल छूट है यानि 21-42 ( साल)
Blind एण्ड DEAF कैनडिडेट के लिए –
General के लिए 21-37 (साल)
OBC के लिए 21-38 (साल)
SC/ST के लिए 21- 40 ( साल)
कितने अटेम्प्ट( ATTEMPT) मिलते है-
जनरल कैनडिडेट के लिए 6 अटेम्प्ट ( 32 वर्ष तक)
ओबीसी के लिए 9 अटेम्प्ट (35 वर्ष तक)
एससी/एसटी के लिए कोई लिमिट नहीं ( 37 वर्ष तक )
जम्मू और कश्मीर के लिए : जो भी उम्र की सीमा तय गई हो।
अटेम्प्ट तभी गिने जाएंगे जब आप prelims में बैठेंगे। फॉर्म भरने से अटेम्प्ट नहीं गिना जाएगा।
Preliminary परीक्षा क्लीआर करने का आकड़ा काफी काम मात्र है। क्युकी इग्ज़ैम काफी कठिन होता है।
जिसमे लाखों कैनडिडेट में से मात्र 0.21 प्रतिशत छात्र ही माइंस इग्ज़ैम में बैठ पते है।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की UPSC इग्ज़ैम को क्लीर करने में कितनी मेहनत लगती है।
इग्ज़ैम पैटर्न और syllabus को समझने के लिए दिए हुवे लिंक पे जाए और समझे। – https://safalnaukri.in/?p=64
गौर करने वाली बात यह है की आपको अपना knowledge हर छेत्र में बढ़ाना होगा।
जैसे की आपको नूज़्पैपर हर दिन 2 घंटे पढ़ना होगा ताकि आपका current affairs का ज्ञान काफी मजबूत बने।
देश और विदेश के सारे खबरों की जानकारी आपको जननी होगी इसके लिए आपको ‘द हिन्दू’ जैसे नूज़्पैपर हर रोज पढ़ना पड़ेगा।
भारत के संबंध विदेशों में कैसे है। अपने देखा होगा की इंटरव्यू में भारत देश के करंट स्तिथि से candidate के विचार पूछे जाते है।
current affairs के मगज़ीन्स, वर्ल्ड न्यूज, टीवी डिबेट, करंट पोलिटिकल स्ततेमएनट्स इत्यादि को देखना और समझना होगा।
इंटरव्यू कैसा होता है।
UPSC द्वारा इंटरव्यू के वीडियोज़ अपलोड किए जाते है। जहा साफ देखा जा सकता है की इंटरव्यू में भी चाटने के काफी संभावनए होती है।
इंटरव्यू में एंट्री, पहनावे, कान्फिडन्स, बात चित का ढंग, लॉजिक यदि कई स्टेज होते है जहा कैनडिट को परखा जाता है।
इसलिए प्रीलिमनेरी इग्ज़ैम से इंटरव्यू तक का सफर काफी कठिन होता है और इसे सफल बनाने का सपना एक मात्र कैनडिडेट पर निर्भर करता है की उसने कैसी शुरुवात की है।
कितने रैंक मिलने पर IAS बन सकते है।
विकाश दिव्ययकृति जी के एक विडिओ में जहा वे अपने बच्चों को समझते हुवे कहते है की
General केटेगरी के लिए 1 से 100 के बीच रैंक
OBS के लिए 400
SC के लिए 450
ST के लिए 500
ये आकड़े कभी कभी चेंज होते रहते है। रैंक के हिसाब से पोस्टिंग का स्थान निर्धारित किया जाता है।
लेकिन 1 से 500 के रैंक तक कभी कभी 40 से 100 मार्क्स का ही अंतर होता है। हमेशा यह ध्यान देना है की जीतने भी candidate है सारे अपना बेस्ट ही देने आए है।
IAS OFFICER क्या होता है और उसकी ड्यूटी क्या है ?
IAS इससे पहले ICS ( INDIAN CIVIL SERVICE) के नाम से जाना जाता था। जब हमारा संविधान बना तब कानून में ICS बदलकर IAS ( INDIAN ADMINISTRATIVE SERVICE) रखा गया। एक IAS अधिकारी सरकार के द्वारा नियुक्त किया गया पहला नागरिक है। जो सरकार के नियमों को कानूनी स्तर से समाज में लोगों के कल्याण में काम करे। District मैजिस्ट्रैट, District कलेक्टर और Deputy Commissioner जैसे उच्च पदों में एक IAS ऑफिसर को अपने कार्यकाल में काम करने का मौका मिल सकता है।
अपने स्थानीय इलाके के समस्याओं पर जैसे बिजली, पानी, स्कूल, हॉस्पिटल्स आदि किसी भी कार्य को सफलता पूर्वक समाधान करना।
सरकार द्वारा निर्धारित किए गए पॉलिसी को नियुक्त करना और समय समय पर उन कार्यों पर ध्यान देना की वे सही तरीके से हो रहे है या नहीं, यह भी एक IAS अधिकारी का कर्तव्य है।
सरकार के पॉलिसी में दिए गए खर्च का सही तरीके से निरक्षण करना भी एक IAS का कर्तव्य होता है।
अपने क्षेत्र मैं कभी प्राकृतिक आपदा आए या दुर्घटना हो, और कभी दंगे होने पर भी एक IAS ऑफिसर को फील्ड पर कई कार्य करने होते है।
IAS Officer के departments :
- DISTRICT ADMINISTRATION: DISTRICT MEGISTRATES, DISTRICT COLLECTORS, DEPUTY COMMISSIONERS AND MORE (जिला प्रशासन: जिला मजिस्ट्रेट, जिला कलेक्टर, उप आयुक्त और अधिक)
- STATE GOVERNMENT: AS SECRETARIES, DEPUTY SECTRETARIES AND MORE (राज्य सरकार: आईएएस अधिकारी सचिव, उप सचिव और अन्य पदों पर काम करते हैं)
- IAS OFFICER WORKS IN PUBLIC SECTOR COMPANIES ( आईएएस अधिकारी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में काम करते हैं)
- CENRAL GOVERNMENT : UNDER SECTRETARIES AND DEPUTY SECRETARIES ( केंद्रीय सरकार: अवर सचिव और उप सचिव और अन्य )
- REGULATORY INSTITUTIONS: RBI, SEBI AND ELECTION COMMISSION( नियामक संस्थाएँ: आरबीआई, सेबी और चुनाव आयोग इत्यादि )
- UN organizations: IAS officers work in UN organizations like the World Bank and Asian Development Bank (संयुक्त राष्ट्र संगठन: आईएएस अधिकारी विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक जैसे संयुक्त राष्ट्र संगठनों में काम करते हैं)
- इसके अलावा और भी कई डिपार्ट्मन्ट है जहा एक IAS अधिकारी को कार्य करना पड़ता है।
सैलरी कितनी मिलती है एक IAS ऑफिसर को –
एक IAS अधिकारी की न्यूनतम सैलरी 56100 रुपए होती है और अपने कार्यकाल में यह 250000 रुपये तक वृद्धि होती है।
इसके अलावा एक IAS ऑफिसर को कई और सुविधाएं प्रदान की जाती है।
निष्कर्ष :
IAS officer देश का एक जिम्मेदार अधिकारी होता है। समाज में एक IAS ऑफिसर का बहुत सम्मान और नाम होता है।
किसी परिवार के घर में अगर कोई UPSC की परीक्षा क्लीअर करता है तब उस परिवार का समाज में काफी सम्मान बढ़ जाता है।
IAS ऑफिसर बनने के लिए कड़ी मेहनत और लग्न आवश्यक है।
और अधिक जानकारी के लिए visit करे- https://upsc.gov.in/