इस ब्लॉग से जानेंगे UPSC क्या है। इसकी परीक्षा में पास आप किस पद पर नौकरी पा सकते है।

UPSC का अर्थ है – Union Public Service Commission( संघ लोक सेवा आयोग). इसका काम होता है की यह संवैधानिक तौर से GROUP A और B पद के लिए परीक्षा का आयोजन करे और देश के सबसे उच्च पदाधिकारियों का चयन करे।
UPSC की परीक्षा को देश का सबसे सम्मानीय परीक्षा माना जाता है। हर साल लाखों की संख्या में छात्र फॉर्म भरते है और अपने सपने को पूरा करने की कोशिश करते है।
आइए हम जाने की UPSC आपके जीवन में कैसे बदलाव ला सकता है।
UPSC कौन कौन से परीक्षा का आयोजन कराती है।
UPSC का मुख्य कार्यालय दिल्ली में स्थित है। यह भारत में दो तरह के परीक्षा का आयोजन करती है। पहला CIVIL SERVICES और दूसरा NDA है।
Civil सर्विसेज़ के अंतर्गत IAS,IPS, IFS, IFOS, IES और IRS(IT) की परीक्षा कराई जाती है।
वही NDA (NATIONAL DEFENCE ACADEMY) ARMY,AIR-FORCE और NAVY की परीक्षा कराती है।
UPSC में पास होने के क्या फायदे है।
UPSC में पास होकर आप IAS, IPS, IFS, IES जैसे उच्च सरकारी और विशेष पद पर नौकरी पा सकते है। सरकार के योजनाओ में अपना मुख्य योगदान देकर सरकार के प्रमुख कार्यों में अपना विशेष योगदान दे सकते है।
यह अधिकार और किसी अन्य पदाधिकारियों को नही मिलता है इसलिए इस ग्रुप के ऑफिसरो की मान्यता विशिष्ट मानी जाती है।
क्वालीफकैशन क्या चाहिए –
UPSC की परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए कैनडिडेट को कम से कम graduade होना आवश्यक है। अगर आप B.A, B.COM, B.SC, BBA, BCA, ENGINEERING या MEDICAL के स्टूडेंट्स है तब भी आप फॉर्म भर सकते है।
यहाँ तक की अगर आप ग्रैजूइट फाइनल एयर के स्टूडेंट्स है तब भी आप फॉर्म भर सकते है।
वैकन्सी कब निकलती है-
हर साल फ़रवरी में UPSC का फॉर्म निकलता है। इसके लिए आपको यूपीएससी के वेबसाईट https://upsc.gov.in/ में जाकर इसके फॉर्म की जानकारी ले sakte hai.
कभी कभी फॉर्म निकालने में समय भी लग सकता है इसलिए वेबसाईट को बार बार चेक करना जरूरी है।
Exam फी कितनी होती है-
इग्ज़ैम फी अनलाइन भर जाता है। वेबसाईट में जाकर अपना पूरी जानकारी देकर फॉर्म भर सकते है और साथ ही साथ इग्ज़ैम फी भी भर सकते है।
General, OBC, EWS( economically weaker section) के लिए 100 रुपये और SC, ST, FEMALE AUR PwBD के लिए कोई फी नहीं लगती है।
उम्र की सीमा क्या होगी और कितने अटेम्प्ट इग्ज़ैम दे सकते है-
न्यूनतम उम्र 21 साल होती है। विभिन्न caste कटेगोरीस के लिए अलग अलग उम्र की सीमा होती है।
Caste / Age limit / attempts
General/ 32yrs /6 attempts
OBC/ 35 yrs/ 9 attempts
SC/ST/ 37 yrs /कोई लिमिट नहीं (NO LIMITS)
Defense Service Personal /35 yrs/ 9 attempts
Ex- Serviceman/37 yrs / 9 attempts
Person with Disability/ 42 yrs / 9 attempts
फॉर्म भरने के बाद अगर आप इग्ज़ैम पर बैठ नहीं पाते है तो यह कोई अटेम्प्ट नहीं कहलाएगा मगर यदि आपने प्रिलिमस दिया है और किसी कारण Written नहीं दे पाते है तब यह इग्ज़ैम अटेम्प्ट ही कहलाएगा।
इग्ज़ैम पैटर्न क्या होगा-
UPSC के इग्ज़ैम को तीन पैटर्न में बाटा गया है।
- Preliminary Examination(objective type) – प्रिलिमिनरी परीक्षा –
एक दिन का इग्ज़ैम होता है।
जो MAY के महीने में लिया जाता है।
200-200 अंक के दो पेपर होते है।
negative mark यानि गलत जवाब पर 1/3 का कट ऑफ होता है।
General studies पेपर -1, 200 अंक का लिया जाता है। जो 2 घंटे का होता है।
अगर बात करे की इसमें किस विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे तो यह इस प्रकार है-
- Current events of National and International Importance (राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएँ)
- History of India and Indian National Movement(भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन)
- Indian and World Geography(भारतीय एवं विश्व भूगोल)
- Indian Politics and Governance (भारतीय राजनीति और शासन)
- Economics and social development (अर्थशास्त्र और सामाजिक विकास)
- General issues of Environmental ecology, Biodiversity and Climate Change (पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन के सामान्य मुद्दे)
- General Science (सामान्य विज्ञान)
General Studies paper-2. CSAT( CIVIL SERVICES APTITUDE TEST) 200 अंक और समय 2 घंटे
अगर बात करे की इसमें किस विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे तो यह इस प्रकार है-
- Comprehension (समझ)
- International Skills Including Communication Skills( संचार कौशल सहित अंतर्राष्ट्रीय कौशल)
- Logical Reasoning & Analytical Ability(तार्किक तर्क एवं विश्लेषणात्मक क्षमता)
- Decision- Making & Problem – solving (निर्णय लेना एवं समस्या समाधान)
- General Mental Ability (सामान्य मानसिक योग्यता)
- Basic numeracy (class 10th level) (बुनियादी अंकगणित (कक्षा 10वीं स्तर))
- Data Interpretation ( class 10th level) (डेटा इंटरप्रिटेशन (कक्षा 10वीं स्तर))
प्रिलिमस परीक्षा क्लीअर करने के बाद Mains इग्ज़ैम में बुलाया जाता है। यह इग्ज़ैम 5 दिन का होता है और सितंबर में लिया जाता है।
Mains में कुल 9 पेपर का इग्ज़ैम होता है। और हर पेपर 3 घंटे का होता है।
इग्ज़ैम अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओ में उपलब्ध है यानि आप अंग्रेजी और हिन्दी कोई भी भाषा चुन सकते है अपने सुविधा के अनुसार।
Mains में कौन सी टॉपिक शामिल है यह जानते है –
- इंडियन लैंग्वेज पेपर
- इंग्लिश लैंग्वेज पेपर
- एसे पेपर
- जनरल स्टडीस पेपर 1
- जनरल स्टडीस पेपर 2
- जनरल स्टडीस पेपर 3
- जनरल स्टडीस पेपर 4
- ऑप्शनल पेपर 1
- ऑप्शनल पेपर 2
इंडियन लैंग्वेज पेपर और इंग्लिश लैंग्वेज पेपर क्वालिफाईंग पेपर होता है। जिसको क्लीर करना जरूरी है।
कुल 9 पेपर में इन दो पेपर में 20% मार्क्स लाना जरूरी है पर यह मेरिट लिस्ट बनाने में जोड़ा नहीं जाता है।
बाकी के 7 पेपर बचते है जिनका टोटल मार्क्स 1750 का होता है। प्रत्येक पेपर 250 मार्क्स का होता है।
पेपर 1 में निबंध (essay) लिखना है।
पेपर 2 – जनरल स्टडीस -1 ( इंडियन हेरिटिज एण्ड कल्चर, हिस्ट्री एण्ड जीआग्रफी ऑफ द वर्ल्ड एण्ड सोसाइटी)
पेपर 3 – जनरल स्टडीस 2 ( गवर्ननेन्स, कान्स्टिटूशन, पालिटी, सोशल जस्टिस एण्ड इंटरनेशनल रिलेशन्स)
पेपर 4- जनरल स्टडीस -3 ( टेक्नॉलजी, इकनॉमिक डेवलपमेंट, बाइओडाइवर्सटी, सिक्युरिटी एण्ड डीसासटर मानेजमेंट)
पेपर 5- जनरल स्टडीस 4 ( एथिक्स, इन्टेग्रिटी एण्ड ऐप्टिटूड )
पेपर 6 – ऑप्शनल सब्जेक्ट 1
पेपर 7 – ऑप्शनल सब्जेक्ट 2
Mains में कोई नेगटिव मार्किंग नहीं की जाती है पर अत्यधिक गलती करने पर पनल्टी मार्किंग की जाती है।
सबसे इन्टरिस्टिंग बात यह है की ऑप्शनल सब्जेक्ट 1 और 2 ऐसे पेपर है जहाँ कैनडिडेट सबसे ज्यादा मार्क्स ल सकते है क्युकी वे खुद इसे चुन सकते है। जो अपने पसंदीदा सब्जेक्ट चुन सकते है।
Mains के बाद इंटरव्यू लिया जाता है। जो की 275 मार्क्स का होता है। इसमें candidate से लाजिकल सवाल पूछे जाते है। और यह जानने की कोशिश करते है की आखिरकार रियल वर्ल्ड में वे किसी भी सिचूऐशन को कसी डील कार सकते है।
फाइनल इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट निकाला जाता है। यानि कुल 2025 मार्क्स में से जिसके जीतने अधिक मार्क्स मिलेंगे।
उन्हे मेरिट लिस्ट के हिसाब से उच्च अधिकारी पोस्ट में भर्ती मिलती है।
निष्कर्ष- UPSC परीक्षा कोई सामान्य परीक्षा नहीं है। कैनडिट को काफी मेहनत करता पड़ता है।
और अपने स्किल्स एण्ड ज्ञान को काफी डिवेलप करना पड़ता है। धेर्य और परिश्रम काफी जरूरी है।
और अधिक जानकारी के लिए visit करे – https://upsc.gov.in/